लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र कमर कसते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 28 दिसंबर, रविवार को उत्तराखंड में कार्यकर्ता सम्मलेन किया। यहाँ पर खरगे ने केंद्र में मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा “यह डबल इंजन की सरकार हर आयाम में विफल रही है। कार्यकर्ता सम्मलेन में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे
बेरोज़गारी का उठाया मुद्दा
खरगे ने अपने भाषण में बेरोजगारी के मुद्दे को कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती से जोड़ा। उन्होंने कहा, सरकारी विभागों में आज 30 लाख पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन सरकार हर साल दो करोड़ को रोजगार देने के वादे को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया की यूजीसी के ताजा नोटिफिकेशन के हिसाब से अब विश्वविद्यालयों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। जो मोदी की मेरिट में आएगा, उसे ही नौकरी मिलेगी।
अग्निवीर स्कीम पर भी बरसे
खरगे ने कहा कि सरकार नौजवानों को अग्निवीर योजना के तहत चार साल तक तैयारी के लिए बुला रही है, लेकिन इसके बाद की योजना अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड के लोग हिम्मतवाले हैं, देश की रक्षा के लिए जान दे देते हैं। खरगे कहना था की 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं का क्या होगा।