बंशीधर भगत के बिगड़े बोल पर कांग्रेस का वार : भाजपा के नेताओं को भी घेरा
आज देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । गरिमा दसौनी पर दर्ज मुकदमा वार्ता का मुख्य बिंदु रहा वार्ता मे प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, उपाध्यक्ष मधुरा दत्त जोशी अन्य भी मौजूद रहे ।
दरअसल बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस और भाजपा की महिला नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में कांग्रेस की महिला नेत्री गरिमा दसौनी के खिलाफ देहरादून के राजपुर थाने मे केस दर्ज हुआ है । बताया जा रहा है कि मामले में कांग्रेस नेता दसौनी ने पहले शिकायत की थी हालांकि पुलिस ने उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया । इसके अगले दिन भाजपा नेत्री नेहा शर्मा की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज कर लिया ।
जिस पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा आज में पूरी पार्टी की भावनाओं को आपके समक्ष व्यक्त करते हुए कहना चाहता हूं कि दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक जिस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध को हाईलाइट किया वहीं दक्षिण भारत में राहुल गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा में एक दिन अंकिता को समर्पित किया इन सभी के बीच आप ने देखा होगा कि अंकिता हत्याकांड मे किस प्रकार से पूरी भारतीय जनता पार्टी के केंद्र लीडरशिप से लेकर राष्ट्रीय लीडरशिप तक को सांप सूंघ गया था ।
दूसरी ओर बंशीधर भगत का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा महिलाओं के प्रति केवल दिखावटी है । धस्माना ने कहा की भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को ‘बेटी बचाओ बेटी पटाओ’ के रूप में परिवर्तित कर दिया है ।
वहीं दूसरी ओर दसौनी का कहना है कि मैंने हर मुद्दे पर आवाज उठाई है चाहे वह सिंचाई विभाग के 228 पद हो या संविदा कर्मी हो चाहे अंकिता हत्याकांड हो मैं प्रदेश के लोगों के साथ हमेशा से खड़ी रही हूं उसके बावजूद भी मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं उन्होंने प्रदेश में बीते वर्ष महिला उत्पीड़न के आंकड़े गिनाते हुए कहा 981 मामले महिला उत्पीड़न के आयोग में आए मगर केवल 350 मामलों को सुलझाया गया ।