सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में फहराया तिरंगा : राष्ट्र भक्ति से सराबोर रही प्रदेश की जनता
देहरादून : आज़ादी की 76 वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास तिरंगा फहराया एवं वहां उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया एवं इसके बाद सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक़म में भी प्रतिभाग कर ध्वजारोहण किया । इसके उपरान्त 12:10 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी-
सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा आज हम सभी जो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के बलिदान और त्याग का फल है , हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अपने प्राणों की आहुति देने वालों के सामने नतमस्तक है। नई पीढ़िया हमारे इतिहास से परिचित हो रही है यह हुमारे लिए गर्व का विषय है |