CM Nitish Kumar का जनसंख्या नियंत्रण पर बयान, बवाल और माफी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार यानी कल 7 नवंबर को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में बयान दिया। अपने उस बयान के बाद बिहार और पूरे देशभर में बवाल हो गया है। बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। हालांकि नीतिश कुमार ने पूरे 24 घंटे बाद इस मामले में माफी मांग ली है।
बीते दिन में बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar) ने विवादसप्त बयान दिया। लड़कियों को शिक्षित करने से जनसंख्या नियंत्रण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बार में बात करते हुए नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा बोल दिया कि पूरे देश में बवाल मच गया।
विपक्षी पार्टी ने की आलोचना
बीजेपी(BJP) ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। एक्स एप पर बीजेपी ने अपने अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें पार्टी ने लिखा कि नीतीश कुमार के दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है। वहीं बिहार विधानसभा की भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह विधानसभा में नीतीश के बोल सुनकर सदन से बाहर निकल कर रोने लगीं।
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार(Bihar News) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं। हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है। यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है।’’
बीजेपी ने ट्वीट कर किया पलटवार
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने एक्स पर अपने अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ‘भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया। महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है।’
तेजस्वी ने किया सीएम चाचा का समर्थन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejaswi Yadav)ने अपने चाचा नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान के सेक्स एजुकेशन से संबंधित जानकारी बताते हुए समर्थन किया। उन्होंने कहा, उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था। हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है और लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते है। उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था, जिसके बारे में बात करने में लोग शर्म और झिझक महसूस करते हैं।
पूरे चौबीस घंटे बाद मांगी माफी
बिहार सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने अपने बयान पर पूरे चौबीस घंटे बाद माफी मांगी है। नीतीश कुमार ने विधानसभा में माफी मांगी और कहा कि “अगर इस तरह की बात से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं। हम तो अपनी बात पर शर्म प्रकट कर रहे हैं। मैंने तो विधानसभा में भी कह दिया। हमलोग तो महिला के हित में काम करते आए हैं। महिला को कितना ज्यादा शिक्षा मिला है। महिलाओं को शिक्षा के चलते किस तरह आबादी घट रही है। और अगर हमसे कोई गलती शब्द निकल गया तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
भाजपा के हंगामे पर झल्लाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह लोग जो अंड-बंड बोल रहा है। हमको तो लगता है कि इसको कहा गया है कि इतना काम हो रहा है कि बिहार में इसका विरोध करो। इसकी निंदा करो और इसके खिलाफ काम करो। इसलिए यह लोग ऐसा कर रहा है। मैंने तो पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेरे मुंह से अगर असभ्य बात निकली तो मैं फिर से माफी मांगता हूं।”