जोशीमठ भू-धंसाव पर सीएम धामी की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद देहरादून पहुंचे । मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे हैं ।
सीएम धामी ने कहा की जोशीमठ में हर दिन बढ रहा भू-धंसाव चिंताजनक है जिसको लेकर राज्य़ सरकार सरकार जोशीमठ में युद्धस्तर पर राहत कार्य कर रही है ।
उन्होने बताया की जोशीमठ में अबतक 258 परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा चुका है, और जोशीमठ से बाहर भी कई लोगों को राहत शिविरों में भेजने की तैयार की जा रही है ।
सीएम धामी ने कहा की उनकी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई जिसमें जोशीमठ में बढती आपदा पर गहनता से चर्चा हुई । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है । उन्होने बताया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की जोशीमठ जैसे पौराणिक शहर को बचाने और जोशीमठ के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।