श्री राम जन्मभूमि में उत्तराखंड अतिथि ग्रह के लिए सीएम धामी ने योगी सरकार से मांगी मंजूरी
अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मंदिर की भूमि पर उत्तराखंड राज्य अतिथि ग्रह के निर्माण के लिए सीएम धामी ने यूपी सीएम योगी से मंजूरी मांगी है। अधिकारियों की टीम ने एक जगह का भ्रमण भी किया है।
22 जनवरी को श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्धघाटन के लिए सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। ना सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी कई राम भक्तों का लम्बा इंतज़ार खत्म होने जा रहे है। दूसरी ओर सीएम धामी ने अयोध्या राम मंदिर जाने वाले प्रदेशवासियों के लिए वहां राज्य अतिथि गृह बनाने का निर्णय लिया है।
सीएम धामी ने भवन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 4000 वर्ग मीटर भूमि देने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड राज्य के बड़े अधिकारियों द्वारा जगह का भ्रमण भी किया गया है। राज्य अतिथि गृह के लिए प्रस्तावित भूमि श्रीराम मंदिर स्थल से लगभग साढ़े छह किलोमीटर की दूरी पर है।
सीएम धामी ने उत्तराखंड से श्री राम के दर्शन को जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को वहां ठहरने की कोई परेशानी न हो इसके लिए अयोध्या में एक विशाल अतिथि ग्रह बनाए जाने की बात कही थी। जिसके तहत अतिथि ग्रह के प्लान को सीएम धामी द्वारा स्वीकृति देते हुए अब इस प्लान को जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा।
सीएम धामी, उत्तराखंड