केदारनाथ मंदिर परिसर पहुंचे सीएम धामी, किया निरिक्षण, श्रमिकों का जताया आभार
देहरादून- उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा कि तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। जिसका जायजा लेने सीएम पुष्कर सिंह धामी आज यानि मंगलवार को केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे । जहाँ पहुंचकर उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों एवं आगमी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण किया। आपको बता दें कि निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
इसके अलावा सीएम धामी ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को जाना एवं उनके अहम योगदान के लिये उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।