पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित IRDT सभागार में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने स्व. पंत जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी और कुशल प्रशासक थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्व. पंत जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित किया और हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें ऐसे महान सपूत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत के गृह मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। उनका पहाड़ के प्रति विशेष लगाव था। उत्तराखण्ड युवा राज्य है। हमें 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। हमें विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में विधायक खजान दास, मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, दीप्ति रावत भारद्वाज, राकेश डोभाल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।