CM Dhami ने Vijay Diwas के मौके पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित हुए विजय दिवस श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में सीएम धामी भी शामिल हुए। समारोह में सीएम धामी ने भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
आज का तारीख भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है। आज के दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। आज के दिन भारत में हर प्रदेश में युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन किया जाता है।
आज देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित हुए विजय दिवस श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में सीएम धामी भी शामिल हुए। समारोह में सीएम धामी ने भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की जयघोष का है। वर्ष 1971 में आज ही के दिन मां भारती के वीर सपूतों की वीरता के समक्ष लगभग 93 हजार सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।
सीएम धामी ने 1971 युद्ध के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सैन्य धाम बनाने को लेकर कवायद की। इस मौके पर सीएम धामी ने इन्वेस्टर्स समिट में हुए करार और देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने पर ज़ोर दिया। इसी कड़ी में उन्होंने वेड इन इंडिया के प्रधानमंत्री के बात को भी दोहराया था।