सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम ..अब होटलों में नहीं, मुख्यमंत्री आवास के हॉल में होंगे सरकारी कार्यक्रम
सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम ..अब होटलों में नहीं, मुख्यमंत्री आवास के हॉल में होंगे सरकारी कार्यक्रम
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी खर्च कम करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए होटल या अन्य निजी स्थानों पर होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में करने के निर्देश जारी किए हैं।
सरकार के द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम अब किसी भी फाइव स्टार होटल या निजी संस्थानों ने नहीं होंगे यह कहना है सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार सरकारी कार्यक्रमों और होटलों और संस्थानों में होता हुआ देख इसे फिजूलखर्ची बताया है मुख्यमंत्री का मानना है कि होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रम करने से विभाग का बहुत ज्यादा खर्चा होता है। सीएम धामी ने अपने Social media के माध्यम से दी जानकारी। सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए दिए निर्देश।