सीएम धामी ने दिया विधायकों को टास्क, अपनी विधानसभा के लिए बनाएं 10 प्रस्ताव
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास को लेकर एक नया प्रयोग शुरू किया है। सीएम धामी ने सभी विधायकों को एक टास्क दिया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से 10- 10 प्रस्ताव भेजने को कहा है। इन प्रस्तावों के आधार पर ही उन विधानसभा क्षेत्र में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड की जनता ने लगातार दूसरी बार प्रदेश में बीजेपी की भारी-भरकम सरकार बनाई है। इससे प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री धामी अपने रणनीति में बदलाव करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को साधने में जुटे हैं। उन्होंने सभी विधायकों को साफ तौर पर यह कहा है कि वह अपने क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें भी जमकर होमवर्क करना होगा। अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर वहां पर जरूरी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए 10-10 प्रस्ताव तैयार करने होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्हीं प्रस्ताव के आधार पर उन क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा तय की जाएगी। सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में अपने स्तर से जो विकास कार्य करते हैं उनमें बहुत से ऐसे कार्य हैं जो समय पर पूरा नहीं हो पाते या धन की कमी की वजह से बीच में ही लटक जाते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही विधायकों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है।