चिरबिटिया में फटा बादल, शासन-प्रशासन मौके पर पहुंचा

नई टिहरी। जहां एक ओर बारिश अपना कहर बरपा रही है वहीं दूसरी ओर आपदा ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिये हैं। उत्तराखंड में कई जगहों पर आपदा से भारी नुकसान हो चुका है। कई घर जमींजोद हो गए हैं। कई लोग लापता हो चुके है। कई लोग घर से बेघर हो गए हैं। आपदा ने एक बार फिर नई टिहरी जिले के चिरबिटिया में आज तड़के आपदा की सूचना है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। यहां रास्ते, खेत और पुलिया बह गई हैं।

चिरबिटिया में फटा बादल
चिरबिटिया में फटा बादल

नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। आज प्रातः के वक्त चिरबटिया इलाके में अतिवृष्टि से नदी-नाले अपने चरम पर आ गए। नेलचामी गाड में भारी मात्रा में पानी आने से सिचिंत खेतों सहित संपर्क मार्गों को क्षति की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने यह जानकारी देते हुये बताया कि थार्ती भटवाड़ा में 3 पुलियाओं के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। पटवारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। टिहरी जिले के कई मार्ग बंद पड़े हैं। बीते चौबीस घंटों में जनपद में औसत बारिश 4/24 एमएम रही। धनोल्टी विधानसभा के कुमाल्डा क्षेत्र आपदा के पांचवें दिन भी ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे चार लोगों की तलाश में एनडीआरएफ औ एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी कितना नुकसान हुआ है यह बताना मुश्किल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button