ट्रेंडिंगदुनिया

China की जिनपिंग सरकार ने फिर भारत से लिया पंगा, बदले इन जगहों के नाम

चीन की जिनपिंग सरकार ने एक बार फिर से बिना किसी वजह के भारत से पंगा लिया है। बता दे कि चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के 30 जगहों के नाम बदल दिए। आइए आगे पढ़ते है आखिर क्यों बिना किसी मतलब के चीन दूसरे देश के राज्य में हस्तक्षेप कर रहा है।

China: चीन एक ऐसा देश है जिसे दूसरे देश के भूगोल में हस्तक्षेप करना बेहद पसंद है। जिस प्रकार गली मोहल्ले के पड़ोसी को दूसरे के घर में क्या हो रहा है जानने में दिलचस्पी रहती है, उसी प्रकार चीन(China) को भी भारत में क्या हो रहा है। जानने की लालसा रहती है। हैरान करने वाली बात यह है कि यदि पड़ोसी के जीवन में या गली मोहल्ले में शांति बनी रहती है। तो कोई न कोई उपद्रवि पड़ोसी अपनी हरकतों से बाज न आते हुए कुछ न कुछ ऊटपटांग हरकत कर देेता है। ठीक ऐसा ही कुछ चीन ने किया है। चीन ने बिना किसी मतलब के भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh Name Changed) के 30 जगहों के नाम बदल दिए। इसके साथ ही बदले हुए नामों की लिस्ट जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डाल दी।

भारत से बार-बार लताड़ खाता है China

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। अपनी ऊटपटांग हरकतों के कारण चीन भारत द्वारा बहुत बार लताड़ा भी जा चुका है। इसी बीच चीन ने एक बार फिर बेसिर पैर की हरकत की है। बता दे कि चीन ने बिना किसी मतलब के भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदल दिए। इसके साथ ही बदले हुए नामों की लिस्ट जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डाल दी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अरुणाचल प्रदेश पर चीन की तरफ से दावा दिखाते हुए यहां के भूगोल पर या क्षेत्र के नाम से छेड़छाड़ की गई है। अरुणाचल को लेकर चीन की ये चौथी लिस्ट है। इस खबर को चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स में प्रमुखता से छापा गया है। ग्लोबल टाइम्स ने बताया है जंगनान(अरुणाचल प्रदेश) में भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की गई है। ये सूची चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जारी की है। नए नामों की सूची 1 मई से प्रभावित होगी। 

विदेश मंत्रालय ने China को लगाई फटकार

भारत के विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिशों को मंगलवार को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘मनगढ़ंत नाम’’ रखने से यह वास्तविकता बदल नहीं जाएगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘है, रहा है और हमेशा रहेगा।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से एक बयान जारी कर कहा गया, ‘‘चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों को जारी रखे हुए है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘हम ऐसे प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं। मनगढ़ंत नाम रख देने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, रहा है और हमेशा रहेगा।’’ भारत ने 28 मार्च को भी कहा था कि चीन अपने ‘‘निराधार दावों’’ को चाहे जितना भी दोहरा ले लेकिन इससे भारत का यह रुख नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘था, है और हमेशा रहेगा।’’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button