दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री का रोड शो
उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि इस समिट का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री के इस विजन को साकार करने में हम भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत माह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में G-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी द्वारा वैश्विक नेताओं को देश के समृद्ध इतिहास, संस्कृति एवं गतिशील अर्थव्यवस्था से परिचित कराने में मदद मिली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल्स, फार्मा और वैकल्पिक ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। इन फोकस सैक्टर्स की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु भूमि और आधारभूत संरचनाओं की पहचान की है, जिसके अंतर्गत राज्य में 6 हजार एकड़ से अधिक के एक विशिष्ट लैंड बैंक की स्थापना की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई उपाय किए हैं। इनमें नीतिगत सुधार, सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना और लैंड बैंक की स्थापना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य का 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। समिट के लिए राज्य सरकार ने कई तैयारियां की हैं। इनमें राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाने, निवेशकों के लिए सुविधाएं प्रदान करने और राज्य की औद्योगिक संभावनाओं का प्रचार-प्रसार करना शामिल है।
समिट के लिए राज्य सरकार ने 27 से अधिक नीतियों को या तो बनाया है या नवीनीकृत किया है। इन नीतियों में पर्यटन नीति-2023, डैडम् नीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023, लॉजिस्टिक्स नीति-2023 आदि शामिल हैं।
पुनीत कौरा, चेयरमैन सीआईआई दिल्ली और एमडी और सीईओ सैमटेल एवियोनिक्स लिमिटेड, कनिष्क जैन, उपाध्यक्ष, सीआईआई उत्तराखंड और कार्यकारी निदेशक, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, प्रशांत जैन, सीईओ, जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मुख्यमंत्री को इन्वेस्ट समिट की सफलता के लिये पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे, विनय शंकर पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।