मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव और उनके सहयोगी गिरफ्तार
टेंडर दिलाने के नाम पर मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव ने की धोखाधड़ी, 4.5 करोड़ की ठगी का आरोप। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय और उनके सहयोगी सौरभ वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर टेंडर दिलाने के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
पीसी उपाध्याय और सौरभ वत्स पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न लोगों से टेंडर दिलाने के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये ठग लिए थे। इनके खिलाफ 6 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। राम केवल, संजीव देव और रजत परासर ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीसी उपाध्याय को देहरादून से और सौरभ वत्स को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आरोपियों ने पीड़ितों को टेंडर दिलाने का झांसा दिया और फर्जी बिल दिखाकर उनसे पैसे ऐंठे। उन्होंने पीड़ितों को सचिवालय में लाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि टेंडर उनके नाम से जारी हो गया है। पीसी उपाध्याय व सौरभ वत्स के द्वारा फर्जी सूचना मैमो, जो सौरभ वत्स के हस्ताक्षर से जारी किए गए थे, के आधार पर विभिन्न मदों में खर्च होने वाली कुल 51,74,440 रुपये की राशि का फर्जी बिल बनाकर राम केवल को दिए गए।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।