मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हल्द्वानी मसले पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने अब से कुछ देर पहले फिर एक बार देहरादून में एक हाईलेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में हल्द्वानी के ताजा हालात की जानकारी ली है। इसके साथ ही सीएम ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने ली बैठक, दिखे सख्त
सीएम ने शांति की अपील
सीएम ने ली बैठक, दिखे सख्त
सीएम धामी हल्द्वानी की घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कल देर रात तक सीएम हल्द्वानी के बारे में लगातार अपडेट लेते रहे। सुबह भी सीएम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
इस बैटक में सीएम ने पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा है कि सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा।
सीएम ने शांति की अपील
वहीं सीएम ने हल्द्वानी के लोगों को भी लेकर अपील जारी की है। सीएम ने हल्द्वानी के लोगों से अपील की है वो शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।