Uttakhand News: देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर गीता पुष्कर धामी, विधायक किशोर उपाध्याय, फकीर राम टम्टा और पूर्व वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी वृक्षारोपण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहस्त्रधारा हेलीपैड के निकट सिटी पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अनेक प्रजाति के पौधे लगाये गये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों को बचाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अह्वाहन किया कि सभी परिवारों को जल संरक्षण में अपना योगदान देना होगा। हिमालय पर्वत की विश्व को स्वच्छ हवा और पानी देने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए देवभूमि उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंण्डूड़ी भूषण जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज खूनीबढ़ व आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खूनीबढ़ क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर बीएल रोड के समीप पेड़ लगाकर सभी क्षेत्रवासियों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी , विधानसभा अध्यक्ष ने आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में भी पहुंच कर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यालय के बच्चो , शिक्षक व अभिभावकों के साथ पर्यावरण दिवस पेड़ लगाकर मनाया ।
उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण की जरूरत को जनता को समझाते हुए बताया की हम उत्तराखंड वासियों के लिए पर्यावरण का बहुत बड़ा महत्व है हम हर वर्ष हरेला के रूप में पर्यावरण को बचाते है किंतु आज हम देखते आ रहे है की पेड़ों के कटाव व अत्यधिक प्लास्टिक , गाड़ियों व एसी के प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पर्यावरण बदलता रहता है । कभी अत्यधिक बारिश व कभी अत्यधिक गर्मी से अब हमे झूझना पढ़ता है विधानसभा अध्यक्ष ने गौरा देवी जी को याद करते हुए उनके त्याग तपस्या व उनका पर्यावरण के प्रति प्रेम भावना को बताया , किस तरह हमारी महिलाएं जंगल बचाने हेतु पेड़ो से लिपट गई , आज हमें पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ बचाना जरूरी है । विधानसभा अध्यक्ष ने खूनीबढ़ में नीम व अर्जुन तथा आदर्श आर्य इंटर कॉलेज में अशोक व आम का पेड़ लगाया ।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर शहरी विकास मंत्रालय जतिन सैनी , प्रधानाचार्य मुकेश रावत , मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, पार्षद कमल नेगी, गायत्री भट्ट , नीरूबाला खंतवाल , सुभाष पाण्डेय, अनीता आर्य ,मंजू जखमोला , नीना बैंजवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।