मुख्यमंत्री धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
उधम सिंह नगर खटीमा : आज खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखण्ड बनाने के लिए सदैव कृतसंकल्पित है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
शहीदों ने इस राज्य हेतु माँ की ममता, बहन की राखी परिवार का सुख-दुख छोड़ हंसते-हंसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा की शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए गर्व के क्षण होते हैं, आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष मनाएं जाएंगे व सरकार आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध व प्रगतिशील उत्तराखण्ड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस दौरान मेरे साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री Ajay Bhatt जी, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोड़ी जी एवं विधायक श्री शिव अरोड़ा जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।