उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। कौशल विकास विभाग का द्वारा आयोजित इस महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने कौशल को निखारने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की के साथ एमओयू के माध्यम से राज्य की श्रमशक्ति को कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू के माध्यम से राज्य के उच्च तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को डिजिटल कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी विभिन्न एमओयू किए गए हैं जिसमें जापान में Elderly Care Giver के रूप में राज्य के युवाओ को जापानी भाषा और रहन-सहन संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने के लिए Learnet Skills Pvt. Ltd के साथ किया गया एमओयू भी शामिल है।
युवा महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 8000 से 10000 युवाओं ने भाग लिया । इस मौके पर 10000 बच्चो को बैग, पेन और राइटिंग नोटपैड दिए गए । महोत्सव में उच्च शिक्षा , तकनिकी शिक्षा , स्वास्थ्य आयुष , आयुष नर्सिंग कॉलेज , क़ृषि एवं माध्यमिक शिक्षा जैसे विभागों की भी भागीदारी रही ।महोत्सव में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक खजानदास,महापौर सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित रहे।