मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी का आनंद उठाया । वन्यजीवों के बीच सफारी का आनंद लेने के दौरान उन्होंने यहां गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन किया । मुख्यमंत्री ने गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया । उन्होंने हाथियों को गुड़ और चना भी खिलाया।
सीएम धामी सफारी के दौरान पार्क के भीतर हिरन और टाइगर को देखकर खासे उत्साहित नजर आए साथ ही उन्होंने साथी पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन को लेकर चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. धीरज पांडेय से कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध की जानकारी ली। उन्होंने कॉर्बेट से लगे गांवों के लोगों के लिए सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।
सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी का महत्वपूर्ण स्थान है और इसके माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी में सुधार होगा।
सीएम धामी ने पिथौरागढ में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिथौरागढ में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और टकनपुर ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।