Chhattisgarh Encounter: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों ढेर
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ( security personnel ) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर नक्सलियों के जंगल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। खबर मिलते ही मौके पर सभी सुरक्षा बलों को सूचना दी गई। जिसके बाद से ही नक्लसवादियों की धड़पकड़ शुरू हो गई।
Chhattisgarh Encounter: गंगालूर क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़
मिली जानकारी अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों (Naxalites) के साथ मुठभेड़ हुई। खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीारजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएप के जवानों की संयुक्त टीम निकली है।
Chhattisgarh Encounter : इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार हुए बरामद
ऑपरेशन पर निकली संयुक्त टीम और नक्लसियों (Naxalites) की मुठभेड़ सुबह छह बजे मुठभेड़ हुई। कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से मारे गए 4 नक्सलियों के शव के साथ ही इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार जवानों ने बरामद किए हैं।
https://voiceofuttarakhand.com/dehradun-pramikas-body-in-suitcase-lover-caught-after-3-months/
Chhattisgarh Encounter: सभी जवान सुरक्षित
मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। हालाकिं इलाके की सर्चिंग जारी है। जवान दोपहर तक ऑपरेशन से वापस लौट सकते हैं। टी नक्सल ऑपरेशन पर डीआईजी और एसपी नजर बनाए हुए हैं। यह पूरा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।