अन्यटेक - ऑटो

भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च: Volkswagen, Skoda और Mahindra जुड़ेंगे साथ

इलेक्ट्रिक कार के ट्रेंड को देखते हुए जल्द ही Volkswagen, Skoda और Mahindra साथ जुड़कर कई सस्ती कारें मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते है कौन सी कारें होगी लॉन्च….

आज के समय में इलेक्ट्रिक कार का काफी ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में मार्केट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है। इसी दौरान  जर्मन कार ब्रांड फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में जल्द ही सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है। 

फोक्सवैगन अभी के समय में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ‘ID1’ के डेवलपमेंट पर काम कर रहा है। वहीं कई यूरोपीय कार कंपनियां किफायती EV Car बनाने के लिए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (MEB 21) पर काम कर रही हैं। Autocar की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए Volkswagen और Skoda भारतीय ब्रांड Mahindra के साथ काम कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, Skoda  और VW दोनों के लिए MEB21G पर आधारित एक बजट EV को तैयार करने के लिए पहले से ही महिंद्रा के साथ बातचीत कर रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि बातचीत एडवांस स्टेज में है। हालांकि, ईवी कंपोनेंट्स की सोर्सिंग के लिए VW और महिंद्रा के बीच एक साल पहले ही पार्टनरशिप शुरू हो चुकी है। 

Volkswagen से पार्टनरशिप

Volkswagen से पार्टनरशिप के जरिए Mahindra ने लेटेस्ट जेन के इलेक्ट्रिक मोटर्स (AP550) की सप्लाई हासिल कर ली है, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर अपनी फ्यूचर ईवी लाइन-अप तैयार करेगा।  ये दोनों कंपनियां न सिर्फ सोर्सिंग के लिए बल्कि प्रोडक्शन के लिए भी हाथ मिला सकती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button