35 लाख पार पहुंची तीर्थयात्रियों की संख्या, टूटा रिकॉर्ड
देवभूमि में इसबार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा ने इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसके तहत इस साल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने साल 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हेमकुंड साहिब में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार हो चूका है। और अभी चारधाम यात्रा नवंबर महीने तक संचालित रहेगी,जिसके बाद यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा।
आपको बता दें कि पिछले 2 सालों में कोरोना की महामारी के चलते चारधाम यात्रा प्रभावित रही। और यही कारण रहा कि इससे पर्यटन उद्योग को भी बड़ा आर्थिक झटका लगा था।
लेकिन अब कोरोना संक्रमण सामान्य होने पर चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित कर दी गई है। और सरकार को उम्मीद भी थी कि चारधाम यात्रा इस बार ऐतिहासिक होगी।
बताते चलें कि लगभग सवा चार महीने की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
और साल 2019 में सर्वाधिक 34.77 लाख श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आए थे। जो यात्रा में सर्वाधिक संख्या का रिकॉर्ड था।
ऐसे में इस बार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा में नया रिकॉर्ड बनना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।