Chardham Yatra : चारधाम यात्रा की फेक न्यूज़ बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई ,मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Chardham Yatra : Strict action against those making fake news of Chardham Yatra, Chief Secretary gave instructions
एफआईआर दर्ज करवानेऔर कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने तथा बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने के आदेश भी दिए हैं।
सीएस ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइंट्स पर चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा।
इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए भी कहा हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घण्टे खुले रखने तथा यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्यत सुनने के कड़े निर्देश जारी किए।
Chardham Yatra : धामों के लाइव टेलीकास्ट की होगी व्यवस्था
इस दौरान सीएस रतूड़ी ने कहा है कि प्रभारी सचिव द्वारा सचिवालय से ही जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी आदि के माध्यम से नियमित रूप से यात्रा की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा सचिवालय एवं जिला प्रशासन के मध्य प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।
यात्रामार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह स्थापित हॉल्डिंग प्लेस पर सभी आवश्यक सुविधाएं एवं धामों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विशेषकर ऋषिकेश नगर निगम को अपने हॉल्डिंग प्लेस में यात्रियों हेतु बेहतरीन सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस करने के सख्त निर्देश दिए।