चारधाम यात्रा : 21 फरवरी से आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
चारधाम यात्रा के लिए इस दिन से शुरू होंगे पंजीकरण, यह व्यवस्था होगी लागू, जानें
उत्तराखंड में अब जल्द चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके लिए अब पंजीकरण शुरू होने वाला है।
चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से शुरू होंगे पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू करेगी। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन शुरू होंगे। मिली जानकारी के अनुसार चारों धामों की धारण क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को वहां दर्शन की अनुमति होगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और चारों धामों में भीड़ को कम करने के लिए इस बार टोकन व्यवस्था लागू होगी। बताया गया है कि चार धाम यात्रा के पंजीकरण के लिए परिवहन और पर्यटन विभाग दो अलग-अलग एप की जगह एक ही एप का इस्तेमाल करेगा।