उत्तराखंडदेशधर्म-संस्कृतिपर्यटन

Chardham Yatra 2024: श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, GREEN CARD के लिए मारामारी

इस साल की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है की GREEN CARD के लिए मारामारी शुरू हो गई है

Chardham Yatra 2024: इस साल की चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने जा रही है। देश भर से कई श्रद्धालु हर साल बड़ी संख्या में इस आस्था की यात्रा के साक्षी बनते है। वहीं इस वर्ष भी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है ऐसे में तीर्थयात्री लगातार पंजीकरण की वेबसाइट खंगाल रहे है।

Chardham Yatra 2024: ग्रीन कार्ड के लिए शुरू हुई मारामारी

श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन तेज़ कर दिए है। साथ ही टैक्सी, जीप, बस, मिनी बस के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ने भी तेजी पकड़ ली है। 300 से ज्यादा कार्ड बन चुके हैं। 700 से ज्यादा आवेदन कतार में हैं। परिवहन विभाग चारधाम यात्रा के लिए वाहनों के ग्रीन कार्ड बना रहा है,, जिन पर विभाग कार्रवाई कर रहा है।

टैक्सी के ग्रीन कार्ड के लिए करीब 400 ने आवेदन किया है, जिनमें से 175 के ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। मिनी बस के लिए करीब 90 आवेदन आए, जिनमें से 45 के ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। मैक्सी के लिए भी करीब 90 में से 40 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। बसों के 125 में से करीब 50 के ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं।

Chardham Yatra 2024: पंजीकरण का आंकड़ा हुआ 14 लाख पार

प्रदेश में पंजीकरण का आंकड़ा 14 लाख पार कर गया। मंगलवार को 74,503 पंजीकरण हुए। अब तक यमुनोत्री के लिए 2,39,167, गंगोत्री के लिए 2,58,456, केदारनाथ के लिए 4,79,551, बदरीनाथ के लिए 4,02,517 और हेमकुंड साहिब के लिए 20,997 पंजीकरण हो चुके हैं।

Chardham Yatra 2024: ग्रीन कार्ड के लिए ये दस्तावेज जरूरी

पंजीयन प्रमाण-पत्र।
उत्तराखंड राज्य का कर जमा प्रमाण-पत्र।
फिटनेस प्रमाण-पत्र।
उत्तराखंड राज्य का परिमट।
वाहन का बीमा प्रमाण-पत्र।
प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button