देहरादून: दिवाली के मद्धेनजर यातायात नियमों मे बदलाव
उत्तराखंड पुलिस इस दिवाली पर यातायात प्रबंधन के लिए अच्छी खासी तैयारी करने का दावा कर रही है । पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है इन दिनों घंटाघर क्षेत्र को नो पार्किंग और नो स्टोपेज क्षेत्र घोषित किया गया है । सड़कों पर जाम की समस्या से बचने के लिए कुछ समय के लिए अस्थायी लेन तैयार की जाएगी साथ ही बाजार में आने वाले वाहनों के लिए 10 अस्थायी पार्किंग स्थलों को भी चिह्नित किया गया है।
एसपी यातायात अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है की यातायात दबाव के कारण के कारण घंटाघर पर जाम की स्थिति बन जाती है। किंतु इस बार इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई है। धनतेरस और दिवाली के दिन घंटाघर पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। इसके अलावा किसी वाहन को वहां पर रुकने भी नहीं दिया जाएगा ।
यातायात संचालक के लिए क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को चालू किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन ना हो सके एसपी यातायात ने बताया कि घंटाघर और चकराता रोड से दर्शनलाल चौक तक आने के लिए एक स्पेशल लेन बनाई जाएगी। इसके लिए यहां पर चेतावनी टेप भी लगाए जाएंगे। बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुड़सवारों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए नौ स्पेशल यातायात जोन तैयार किए जा रहे है ।