उत्तराखंडचम्पावतदुर्घटनापुलिस

Champawat News: बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 14 घरों में लगी आग

चंपावत के लड़ा गांव में देर रात 4 सिलेंडर फटने से 14 मकानों में आग की लपटे छा गई। अंदर फंसे लोगों को समय रहते बचा लिया गया लेकिन 4 मवेशियों की जलने के कारण मृत्यु हो गई।

Champawat News: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चंपावत के लड़ा गांव से आ रही है। दुर्गम इलाके में बसे इस गांव में देर रात 4 सिलेंडरो के फटने से बड़ा हादसा हो गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया था। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि इस आग्निकांड में चार मवेशी भी झुलस गए।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/bird-flu-is-100-times-more-dangerous-disease-than-corona-situation-may-get-worse/

Champawat News: तेज हवा के कारण ज्यादा घरों में पहुंची आग की लपटें

पाटी के रौलामेल ग्राम पंचायत के लड़ा गांव में बुधवार रात करीब 10:25 में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है की पहले एक घर में आग लगी, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया और हवा चलने के कारण अगल-बगल सटे 14 और मकानों तक पहुंच गई। पीड़ित परिवारों के कपड़े, बिस्तर, खाद्य सामग्री और कई जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया।

Champawat News: अंदर फंसे लोगों को बचाया सकुशल

आनन-फानन में गांव के चंदन सिंह और भैरव दत्त ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्क्त के बाद मकान के अंदर सो रहीं हीरा देवी, राधिका देवी, प्रीति और भुवन चंद्र को हो हल्लाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/road-accident-couple-died-in-haldwani-road-accident-daughter-serious/

Champawat News: आग लगने के कारणों की हो रही जांच

14 मकानों में फैली यह आग इतनी विकराल हो गई थी की देखते ही देखते सब कुछ ख़ाक सा हो गया था। पीड़ितों का कहना है कि इस अग्निकांड में उनका बहुत नुकसान हुआ है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आग लगने से सभी घरों में रखे सोने-चांदी के जेवरों और नकदी सहित 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। और पीड़ितों ने दूसरे घरों में शरण ले ली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button