चंपावत जिले के टनकपुर जिले में स्तिथ राम रत्न लाल भगवत शरण अटल उत्कृस्ट आदर्श राजकीय बालिका अन्तर कॉलेज में द्वितीय पुष्तक मेले के शुभांरभ में पहुंचे सीएम धामी ने युवाओं से नशे के बदले किताबों को अपना बनाने का आग्रह किया। सीएम धामी ने जनता को संभोधित करते हुए कहा कि इस विकृत होते समाज को किताबों से ही ठीक किया जा सकता है। वहीं पुस्तक मेले में पहुंची जनता को देख यह भी प्रतीत हो रहा है कि लोग किताबों से जुड़ रहे है जो कि अच्छा प्रतीक है।
आज के इस दौर में बच्चों और युवाओं में भले ही इंटरनेट व तकनीक क्व युग से जुड़ रहे हो लेकिन पुस्तकों का आज भी कोई दूसरा विल्कप नहीं है। सीएम धामी ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके प्रदेश का प्रधान बनने और कार्य करने की शैली में पुस्तकों का बहुत अहम किरदार है। उन्होंने युवाओं से यह अपील की है कि मोबाइल में समय व्यर्थ करने से बेहतर आप सभी पुस्तकालयों और पुस्तकों में समय बिताएं। महान और राष्ट्र नायको की जीवनी पड़े इससे उन्हें सही राह मिलती रहेगी। यदि कोई भी पुस्तक आपके काम की नहीं है तो उससे फेंखने के बजाए आप पुस्तकालयों में दे जाएं ताकि वह किसी और के काम आ सकें। साथ ही रोजाना किताब पढ़ने से आपके ज्ञान में भी काफी वृद्धि होगी।
एक नई पहल:
पुस्तक मेले में सीएम धामी ने सभी जनता से एक नई पहल शुरू करने की कवायद की है। सीएम धामी ने लोगों से कहा है कि किसी भी स्वागत समारोह में अब बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बुके ही देना चाहते हैं तो फूल की एक कली देकर अपनी भावना व्यक्त करें। अगर आप मुझे पुस्तक भेंट करेंगे तो मुझे खुशी होगी।