चमोली: बेरोजगारों ने निकाला जुलूस, बोले CBI से हो भर्तियों में गड़बड़ियों की जांच
उत्तराखंड चमोली में UKSSSC पेपर लीक मामला हो, विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्तियां या फिर अन्य परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी का मामला हर ओर सरकार की आलोचना हो रही है और सीबीआई से जांच कराने की मांग की जा रहा है…हालांकि सरकार ने और विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए है लेकिन विपक्ष हो या फिर प्रदेश का युवा सभी मामलों की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है।
चमोली में भी छात्र-छात्रों और बेरोजगारों ने सैकड़ों की संख्या में जमा होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली…युवाओं का कहना था कि प्रदेशभर में भर्तियों में गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हो रहा है उसकी जांच सीबीआई से हो…. भले ही उत्तराखंड सरकार SIT से जांच कराकर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन एसटीएफ उत्तराखंड के उन भ्रष्टाचारियों तक नहीं पहुंच पाएगी जो मूल रूप से इस पूरे खेल को खेल रहे हैं क्योंकि अब जांच का दायरा बढ़ाने की जरुरत है हो न हो इन मामलों में कई ऐसे बड़े लोगों के नाम शामिल हैं जिनके गिरेबान SIT नहीं पहुंच पायेगी या फिर वो अपने रसूख और पैसों के दम पर जांच को प्रभावित कर सकते है।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रदेश सरकार उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं होती है और जितनी भी गड़बड़ियां भर्तियों में हुई है उनकी जांच सीबीआई से नहीं कराती है तो आने वाले समय में प्रदेश भर के युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की होगी ।