चमोली। ग्राम छिनका के पास हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेल्ट व उसको जलाने मेंं इस्तेमाल किया गया लाइटर भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 25 अप्रैल को ग्राम छिनका के पास एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था। जिसके चेहरे व गर्दन पर कीडे पडे हुए थे तथा उसके दोनों पैर जले हुए थे। उक्त शव की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी ग्राम ढुंगरी बिजारकोट थाना व जनपद चमोली के रूप में हुई थी।
मृतक के परिजनों द्वारा मृतक रघुवीर की हत्या की आशंका जताई गई तथा कोतवाली चमोली पर एक तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में एक व्यक्ति का उक्त हत्या में शामिल होने का पता चलने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने हत्या का आरोप कबूल करते हुए अपना नाम सन्दीप रावत पुत्र अवतार सिंह रावत निवासी ग्राम छिनका थाना व जनपद चमोली बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या मेंं प्रयुक्त उक्त बेल्ट जिससे मृतक का गला घोंटा व लाइटर जिससे मृतक को जलाया गया था को बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।