बुधवार देर श्याम चकराता (Chakrata) कालसी मोटर मार्ग पर चकराता गेट बाजार के समीप पर्यटकों की एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में वाहन चालक सहित 6 लोग सवार थे। खाई में गिरने से कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से मिली जानकारी के छह लोग अपनी कार में चकराता (Chakrata) घूमने के लिए आए थे। सभी लोग पहले रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में किसी परिचित के घर आए थे। फिर चकराता की ओर घूमने निकल गए। और बुधवार देर शाम चकराता से विकासनगर की ओर लौट रहे थे। जहां कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर रात करीब 9:30 बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। जहां खाई में दो लोग मृत पाए गए। बाद में एक और व्यक्ति का शव मिला। घायलों को सीएचसी चकराता में उपचार के लिए ले जाया गया।
थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल राणा ने बताया कि कार दुर्घटना (Car Accident) देर रात्रि को चकराता गेट से करीब दो सौ मीटर आगे हुई। कार खाई में गिरने की सूचना पाकर एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद दून अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है। घटना मे जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान इस तरह है।
कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 21) निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश, सौरभ पुत्र रामवीर सिंह (20) निवासी ग्राम वाला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल (46) निवासी तुंगना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश इस हादसे में घायल हैं।