देहरादून में चर्चित उद्योगपति सुधीर विंडलास के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी
देहरादून में सीबीआई टीम द्वारा चर्चित उद्योगपति सुधीर विंडलास के कई ठिकानों पर छापे मारे जाने की खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की चार टीमों ने आज सुधीर विंडलाज के कई ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, हालांकि अभी इस बाबत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीबीआई की इस कार्रवाई से देहरादून के उद्योग जगत में बड़ी हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि पिछले साल 30 सितंबर को राज्य सरकार ने उद्योगपति सुधीर विंडलाज और उनके मैनेजर प्रशांत के खिलाफ चार मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।
तब अपर मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी द्वारा भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को पत्र लिख कर यह जानकारी दी थी।
सुधीर विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत व अन्य के खिलाफ ये मुकदमे देहरादून के जोहड़ी गांव इलाके में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज किए गए थे।
उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा लिया। इस मामले में शिकायतकर्त्ता संजय चौधरी ने कहा था कि जोहड़ी गांव में करीब 20 बीघा जमीन है।
वर्ष 2009 में सुधीर विंडलास ने उनसे जमीन बेचने के लिए संपर्क किया। मना करने पर सुधीर विंडलास ने कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन अपने मैनेजर के नाम दर्ज करवा दी।
सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी और जमीन कब्जाने के चार मुकदमे आईपीसी की अलग-अलग धाराओं, 420 467 468 466 471 120 बी के तहत दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :