लगभग दो सालों तक कोरोना ने जिस तरह से तबाही मचाई थी उससे शयद ही कोई ऐसा होगा जो अनजान हो। जिस तरह से कोरोना महामारी ने पुरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया था हर कोई अपने स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो गया था। वही अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दी है जिससे पूरे देश में एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में जल्द ही संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर प्रदेश सरकार भी एसओपी जारी कर सकती है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी है की फिलहाल प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पहले की ही भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे।