देहरादून : फ्लैट के नाम पर करोड़ो की ठगी, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज
देहरादून में एक दंपत्ति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने का आरोप है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है ।
मामला पुष्पांजलि बिल्डर के मालिक दीपक मित्तल, उनकी पत्नी राखी मित्तल और एक अन्य व्यक्ति राजकुमार वालिया के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक साल 2020 से डालनवाला थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कुल कुल 5 मामले दर्ज हैं ।
दीपक मित्तल ने पुष्पांजलि रियल्म्स एंड इंफ्राटेक के नाम से लग्जरी फ्लैट बनाने के लिए लोगों से निवेश कराया था। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय लोगों ने बड़े पैमाने पर निवेश किया था। फ्लैट खरीदने के लिए शुरुआत में इन्वेस्टर्स से 60 से 65 लाख रुपये लिए गए थे। वहीं फ्लैट्स की कीमत एक करोड़ रूपए से ज्यादा थी । वर्ष 2020 में मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति ने दीपक मित्तल के खिलाफ शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर डालनवाला थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके अलावा अब तक कुल 8 मामले अकेले दीपक मित्तल के खिलाफ दर्ज किए गए हैं जिसके बाद पुलिस ने दीपक मित्तल के स्थानीय घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर दिया।
फिलहाल दीपक मित्तल देश से बाहर है ।