हल्द्वानी : कैदी और पुलिस के बीच हाथापाई, मामला दर्ज
हल्द्वानी – हत्या के मामले में जेल की हवा खा रहे आईटीआई गैंग के सदस्य देवेंद्र बिष्ट के खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात एएसआई मनोज सिंह कार्की ने आरोपी देवेंद्र बिष्ट के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी।
एएसआई मनोज सिंह कार्की ने पुलिस को बताया कि बीते रोज वे टीम के साथ हल्द्वानी जेल में मुल्जिम ड्यूटी पर आए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान गार्ड एंड एस्कोर्ट रूल के तहत, उधम सिंह नगर कोर्ट से संबंधित बंदियों के पास मौजूद सामग्री की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच एक बंदी अतिरिक्त खाना लेकर गेट पर पहुंचा तो उन्होंने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए ले जाने से मना कर दिया। एएसआई का आरोप है कि इसके बाद आरोपी देवेंद्र बिष्ट ने पहले उनसे अभद्रता की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक व अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। उन्होंने आरोपी देवेंद्र बिष्ट के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और गालीगलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की जिसके बाद पुलिस, ने मामला दर्ज कर लिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
हल्द्वानी : बनभूलपुरा में ध्वस्तीकरण शुरू