प्रेस क्लब में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून : उत्तराँचल प्रेस क्लब में स्व०गिरिजा शंकर त्रिवेदी कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन सूरज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने किया,इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र अंथवाल ने कहा कि क्लब त्रिवेदी जी जैसे महान साहित्यकार पत्रकार को हमेसा याद करता है। प्रेस क्लब में कार्यकारिणी के सदस्य महेश पाँन्डे जी ने शाल ओढा़कर मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में दो वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन होगा,जिसमें वैटरन खिलाडी़ और अन्य खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं ,इस अवसर पर रमेश जोशी ने कहा कि ,खेलों का आयोजन समय समय पर होना चाहिए, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलों के आयोजन से बचपन के दिन याद आने लगते हैं, सुरज सेवा दल प्रेस क्लब को एक काँन्फ्रेन्स टेबल अपने सौजन्य से भेंट करेगा,धीरे धीरे क्लब में फर्नीचर जोड़ना होगा। समाज में मीडिया कर्मीयों का महत्वपूर्ण योगदान है। समाज की हर समस्याओं के समाधान के लिए मीडियाकर्मी आगे रहते हैं,पर सरकार और राजनैतिक दलों द्वारा उनको वो मान सँम्मान नहीं दिया जाता है। फर्जी मुकद्दमों में पत्रकारों को फँसाने की घोर निन्दा की,उदघाटन समारोह में प्रेस क्लब के सदस्यगणों सहित संयुक्त सचिव नलिनी सिंह भी उपस्थित रही समारोह का संचालन प्रेस क्लब के महामँत्री ओ पी बेंजवाल ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button