UKSSSC की पांच परीक्षाओं के लिए करनी होगी दोबारा तैयारी : अभ्यर्थी पढ़ लें ये खबर
देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में रद्द हुई भर्तियों को लेकर सरकार ने नया फैसला लिया है, अब तक ये कयास लगे जा रहे थे की ये भर्तियाँ निरस्त या रद्द हो जाएंगी लेकिन इस भर्तियों को करवाने के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है |
कौन-कौन सी हैं भर्तियाँ –
वाहन चालक भर्ती- प्रशासन ने इन भर्तियों के लिए परीक्षा 13 जून को करवाई थी, प्रशासन ने 164 पदों पर आवेदन मांगे थे |
मतस्य निरीक्षक भर्ती- ये परीक्षा भी प्रशासन ने 13 जून को करवाई थी इसमें 26 पदों पर आवेदन मांगे गये थे |
मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती- 272 पदों के लिए इस भर्ती को 31 जुलाई को कंडक्ट करवाया गया था |
कर्मशाला अनुदेशक भर्ती- प्रशासन ने इस भर्ती के लिए 157 पदों पर आवेदन मांगे थे और इस परीक्षा को 13 जून को करवाया गया था |
रैन्कर्स भर्ती- पिछले वर्ष 2021 में प्रशासन ने हेड कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए आवेदन मांगे थे और इस परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया था लेकिन पांच उमीदवारों ने रिजल्ट से सम्बंधित याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी हालाँकि जुलाई में सुनवाई के दौरान रोक हट भी गई थी लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो पाया है |
इन सभी परीक्षाओं को अब उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन आयोजित करवाएगा |