Sunita Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक सीएम केजरीवाल को ईडी की रिमांड में भेज दिया है। आप पार्टी और आम जनता के बीच अब यही सवाल उठ रहा है कि अब दिल्ली के सीएम की भूमिका कौन संभालेगा। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम बन सकती है।
केजरीवाल के परिवार के सदस्य ही बनेंगे सीएम
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता में यही सवाल उठ रहा है कि क्या वास्तव में केजरीवाल जेल से सरकार चला पाएंगे, अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सूत्रों के अनुसार केजरीवाल के परिवार के सदस्य के अलावा अन्य किसी भी नेता के नाम पर कार्यकर्ताओं की एक राय नहीं होंगी। इसलिए पार्टी के लिए भी यही बेहतर है कि वह सुनीता केजरीवाल को आगे बढ़ाएं।
सुनीता केजरीवाल की एक्स पर किया पोस्ट
सुनीता केजरीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक्स पर पोस्ट किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के नौ घंटे बाद किए गए इस पोस्ट में सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के जिम्मेदार नेता वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। इसी पोस्ट के बाद अब तक राजनीति से दूर रही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल की नई भूमिका संभालने की संभावना पर भी चर्चा तेज हो गई है।
आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) March 22, 2024