लोहाघाट में हुआ शिविर का आयोजन, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने की शिरकत
हरिद्वार – श्रम विभाग टनकपुर के द्वारा लोहाघाट में बरेली (यूपी) से आए केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त मुकेश गर्ग के दिशा निर्देश व जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड बनाए गए, तथा केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त मुकेश गर्ग व जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट के द्वारा श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के हित में चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी श्रमिकों को दी। साथ ही जिले के सभी श्रमिकों से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड बनाने की अपील करें।
शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने कार्ड बनाने के साथ-साथ श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर श्रमिकों के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं। आपको बता दे कि श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारियां दी जा रही है। इसके अलावा सामान उपलब्ध होने पर वरीयता के आधार पर श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना श्रमिकों के लिए काफी लाभदायक योजना है। जिसका जिले के सभी श्रमिकों ने लाभ उठाना चाहिए तथा जल्द से जल्द अपने कार्ड बना लेना चाहिए।