कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने साधा हरिश रावत पर निशाना, “हरिश रावत से बड़ा पापी कोई नही है”
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने साधा हरिश रावत पर निशाना, “हरिश रावत से बड़ा पापी कोई नही है”
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में वोटिंग हुई हो चुकी है. वहीं वोटिंग से पहले 10 हजार से ज्यादा कांग्रेस के बड़े और छोटे नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया… और यह सिलसिला अभी भी जारी है… लगातार कांग्रेस के छोटे बड़े नेता भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं…
वही जिस तरह से कांग्रेस के छोटे-बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ा उसके चलते कांग्रेस को काफी नुकसान भी हुआ… और इसी पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का भी एक बयान सामने आया.. हरीश रावत ने उन सभी नेताओं को जिन्होंने कांग्रेस को छोड़ा उन्हें पापी कह डाला है… हरीश रावत के इस बयान के बाद जहां कांग्रेस के नेता जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं वह तो नाराज हुए ही…इसके साथ ही कई अन्य बड़े नेताओं के भी बयान अब सामने आ रहे हैं…और इसी क्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का भी बयान सामने आया है…
सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा की सबसे बड़ा पापी तो खुद हरीश रावत हैं…उन्होंने कहा कि जितना बड़ा पाप हरीश रावत ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है… आज कांग्रेस की जो हालात है प्रदेश में उसके लिए अगर कोई एक सबसे बड़ा पापी है तो वह सिर्फ हरीश रावत है… और दूसरा पाप उन्होंने जो सबसे बड़ा किया वह था कि जो कार्यकर्ता उनके साथ दिन-रात लगा रहता था उसको किनारे करके अपने बेटे को टिकट दिलवा दिया.. राजनीति में हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और हरीश रावत ने हमेशा उनका अपमान किया और इसी वजह से आज इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं…