कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की ऋषिकेश के विकास कार्यो पर वार्ता
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ऋषिकेश विधानसभा के विकास कार्यो पर वार्ता की । साथ ही जी-20 सम्मेलन के होने वाले आयोजन को लेकर मंत्री डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री धामी को शॉल ओढ़ाकर बधाई दी।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित 1600 करोड़ रुपए की धनराशि से ऋषिकेश का समुचित विकास होगा। इसके लिए मंत्री कैबिनेट मंत्री ने सीएम का आभार व्यक्त किया।
संजय झील का सौदर्यीकरण किया गया है, यह पर्यटन के क्षेत्र में निर्णायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पार्किंग का विस्तार कर रही है, इस क्रम में ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने ऋषिकेश क्षेत्र की 10 बड़ी समस्याओं को सीएम के सम्मुख रखते हुए उनका निराकरण करने का आग्रह किया।