कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर निर्माण कराया शुरू

  • छिद्दरवाला में आंतरिक मार्गों का कैबिनेट मंत्री ने भूमि पूजन कर निर्माण कराया शुरू
  • एक करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से बनेंगे आंतरिक मार्ग
  • मंत्री अग्रवाल बोले, विकास कार्यों में नहीं आएगी धन की कमी

ऋषिकेश  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर निर्माण आरंभ कराया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आंतरिक मार्ग बनने पर खुशी व्यक्त की।  1.33 किलोमीटर लंबाई वाले मुख्य चौक छिद्दरवाला के आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया, जो 60.07 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। जबकि ग्राम सभा छिद्दरवाला के वार्ड संख्या 05 के 1.43 किलोमीटर के विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया। जिसकी लागत 98.97 लाख रुपए है।

ऋषिकेश विधानसभा के विकास को सदैव कार्य किया है। जिसकी बदौलत आज ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की धारा बह रही है। कहा कि पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया हुआ था। मगर 2007 से उनके विधायक बनने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों का तीव्र गति से विकास हुआ है। कहा कि जनता ने भी अपना भरपूर आशीर्वाद उन्हें दिया है।  किसी भी सूरत में ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। यहां विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी नहीं आड़े आएगी। डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक आंतरिक मार्गों का निर्माण होगा। कहा कि वह जनता के सेवक है, जिसके लिए वह चौबीस घंटे तत्पर हैं। हर वर्ग और हर समाज के लोगों का उत्थान करना ही उनका उद्देश्य है।

ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान छिद्दरवाला कमलदीप कौर, प्रधान चक जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिंह मेहर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, बलविंदर सिंह, दीपक थापा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामपुर समा पंवार, विमला नैथानी, अनिता राणा, अंबर गुरंग, कुलवीर बिष्ट, राजीव बर्थवाल, हरीश पैंयूली, कपिल कक्कड़, सुरेंद्र बर्थवाल, विक्रम क्षेत्री, योगेश प्रजापति, आयुष रतूड़ी, हरजीत सैनी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button