कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निशुल्क आयुर्वेदिक थैरेपी प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निशुल्क आयुर्वेदिक थैरेपी प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ । इस मौके पर प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को मंत्री डॉ अग्रवाल ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
निर्मल बाग विस्थापित में होटल आनंदा की ओर से सीएसआर के तहत निशुल्क आयुर्वेदिक थैरेपी प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आनंदा होटल की ओर से जरूरतमंद युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना सराहनीय है। इससे बेरोजगारी को अंकुश लगा पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने आयोजक मंडल को प्रशिक्षण के लिए स्थानीय सहित उत्तराखंड के लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही।
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण से युवाओं को एक मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि होटल आनंदा की आयुर्वेदिक थैरेपी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यहाँ से प्रशिक्षण मिलने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही अपने भीतर के कौशल को निखारने के अवसर भी मिलेगा।
इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी होटल आनंदा मिलिंद शर्मा ने बताया कि तीन माह के निशुल्क आयुर्वेदिक थैरेपी प्रशिक्षण केन्द्र में ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की आदि के युवाओं का प्रथम बैच प्रशिक्षण लेगा। बताया कि इसमें शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। बताया कि प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को आनंदा रोजगार उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा युवा अपना स्वयं का रोजगार भी कर सकेंगे।
इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने निशुल्क आयुर्वेदिक थैरेपी प्रशिक्षण केन्द्र में सिखाई जाने वाली थेरेपियो की जानकारी भी हासिल की। साथ ही प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने का आवाहन भी किया।
इस मौके पर होटल आनंदा के एमडी अशोक खन्ना, डायरेक्टर आशिका खन्ना, जीएम अनिकेत सरकार, डॉ सागर महाजन आदि उपस्थित रहे।