चंपावत में उपचुनाव आज मतदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे सीएम धामी
देहरादून-चंपावत में उपचुनाव कि तैयारी इतने दिनों से सरगर्मी में थी कार्यकर्ता आज थोड़ी राहत में हैं। साथ ही होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज ईवीएम में लॉक हो जाएगी। आपको बता दें कि मतदान का समय सुबह सात बजे शुरू हुआ था। और शाम पांच बजे तक रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं।
सीएम धामी और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी नहीं दे सकेंगे वोट
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है।