उत्तराखंडचम्पावतदेहरादूननैनीतालपरिवहन निगम

Bus Accident: शासन ने काठगोदाम आरएम को किया निलंबित

Bus Accident: भीमताल बस एक्सीडेंट: हादसा के बाद भी 'मैडम' ने नहीं उठाया फोन

Bus Accident:  हल्द्वानी: बुधवार को भीमताल क्षेत्र में हुए रोडवेज बस हादसे के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालन) उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पूजा जोशी के उच्च अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया, जिसके बाद उन पर निलंबन की गाज गिरी है.

आदेश जारी करते हुए कहा है कि बस हादसे के दौरान पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. लेकिन मंडलीय प्रबंधक द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरते हुए फोन तक नहीं उठाया गया. उनके द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया है. जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. यही नहीं पूर्व में भी उनके द्वारा कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी, इसके बाद मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि बुधवार को भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हो गए. अधिकतर घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि कई घायलों हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजे की घोषणा की गई है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. जबकि सरकार ने गंभीर रूप घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. हादसे में मामूली घायल यात्रियों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःhttps://voiceofuttarakhand.com/crime-news-accused-of-raping-a-girl-and-making-obscene-video-viral/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button