अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडऋषिकेशचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पुलिसपौड़ी गढ़वालरुद्रप्रयागहरिद्वार

Uttarakhand News: देहरादून पुलिस विभाग में बंपर ट्रांसफर

Uttarakhand News: एसएसपी ने देर रात किया 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

Uttarakhand News:  देहरादून: राजधानी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. जिसमें इस बार दो महिला उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. साथ ही कई चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया गया है. साथ ही पिछले दिनों आईएसबीटी चौकी इंचार्ज पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था तो उसके बाद एसएसपी ने आईएसबीटी चौकी से 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया था.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना करें. उन्होंने सभी से कड़ाई से कानून व्यवस्था का पालन करवाने की अपील की है.

सब इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट

उपनिरीक्षक दीपक गैरोला को चौकी प्रभारी मालदेवता,थाना रायपुर से थाना कैंट भेजा गया.
उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर भेजा गया.
उपनिरीक्षक रवि प्रसाद को चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया.
उपनिरीक्षक जावेद हसन को थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है.
उप निरीक्षक कमलेश गोद को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया है.
महिला उपनिरीक्षक विनीयता चौहान को थाना कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट भेजा गया है.
उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर भेजा गया है.
उपनिरीक्षक विनय शर्मा को चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है.
उपनिरीक्षक जैनेंद्र राणा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला भेजा गया है.
अपर उपनिरीक्षक कीर्तीलाल को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button