Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का आखिरी बजट किया पेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर अहम ऐलान किए है।
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(nirmala sitharaman) ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश(budget 2024) किया है। वर्ष 2024 चुनावी साल है जिसके कारण यह सरकार का अंतरिम बजट है। 2024 के चुनाव के बाद सरकार अपने तय किए गए कार्यों पर काम करना शुरू कर देगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर अहम ऐलान किए है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। आइए आगे अन्य योजनाओं के ऐलान के बारे में संक्षिप्त में पढ़ते है।
मध्यम वर्ग के लिए नई आवासीय योजना
मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए नई योजना का ऐलान बजट में किया है। मध्यम वर्ग के लिए नई आवासीय योजना बनाई जाएगी। जिसके लिए सरकार अगले 5 साल में 3 करोड़ नए घर बनाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की सीमा इस वर्ष दिसंबर में खत्म हो जाएगी।
पीएम आवास योजनी शहरी और ग्रामीण का बजट बढ़ा
बजट 2024 के ऐलान के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3.5 करोड़ घर बनाए जा चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बजट को 66 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 भाषण में महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी योजना के बारे में बताया। अभी तक वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 9 करोड़ महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी है। अब 3 करोड़ और लखपति दीदी बनाए जाने की योजना है।