बजट 2023 : उत्तराखंड रेलवे के खाते में 5004 करोड़ रुपए
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र समाप्त हो गया है सरकार ने इस साल 2.40 करोड़ का रेलवे बजट निकाला है तो वहीं उत्तराखंड रेलवे को 5004 करोड़ रूपए की सौगात मिली है । सरकार का कहना है की इस बजट से उत्तराखंड में रेलवे के नेटवर्क को और बेहतर बनाया जा सकेगा ।
इस मामले में मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया की इस बजट से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में तेजी आएगी, साथ ही देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन्स को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा । इसके अलावा उत्तराखंड में रेलवे के नौ बड़े स्टेशनों को भी एडवांस बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें ।
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की उत्तराखंड में 2009-10 की तुलना में रेलवे के बजट में लगभग 27 फीसदी की बढ़ोतरी है । 2009-14 में उत्तराखंड में रेलवे का बजट मात्र 187 करोड़ रूपए था जो अभी बढ़कर 5004 करोड़ रूपए हो गया है ।
जानकारी के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशन के ठीक ऊपर 45 से लेकर 117 मीटर चौड़ा रूफ टॉप प्लाजा बनेगा। इसमें खानपान के साथ विश्राम करने की सुविधा होगी ।
उत्तराखंड में जिन रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उनमें काशीपुर, लालकुआं, रामनगर, टनकपुर, किच्छा, काठगोदाम, हर्रावाला, रुड़की और कोटद्वार रेलवे स्टेशन शामिल हैं । इन स्टेशनों में एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) के साथ लिफ्ट और उन्य कई आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी ।
देहरादून में स्थित हर्रावाला रेलवे स्टेशन को 105 करोड़ की लागत से टर्मिनल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां से 24 कोच वाली ट्रेनों का संचालन करने के लिए प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण कर नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।