फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट होने पर एकता कपूर ने दिया बयान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हाल बहुत बेहाल नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज के छह दिनों बाद भी ये फिल्म अपना कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है।
तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब भी ‘बायकॉट आमिर खान’, ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बायकॉट बॉलीवुड’ का ट्रेंड लगातार जारी है। और इन्ही सब मुद्दों को लेकर इंडियन टेलीविज़न प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपना बयान दिया है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि, “यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं, जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है। साथ ही एकता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान), और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं। हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते। और आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता।”